Jaunpur News: मनबढ़ों ने जनरथ बस ड्राइवर को पीटा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर बीती रात बीबीपुर के पास गोरखपुर से प्रयागराज जा रही राप्तीनगर बस डिपो की जनरथ बस को रोक कर मनबढ़ कार सवारों ने चालक के साथ मारपीट की। पुलिस घायल बस चालक को इलाज के लिए मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

राप्तीनगर डिपो की जनरथ बस मंगलवार की रात लगभग 10 बजे गोरखपुर से प्रयागराज के लिए निकली। चालक 41 वर्षीय चंदन मद्धेशिया निवासी गौरहा बाजार थाना तरवा सुजान कुशीनगर बस चला रहा था। सिकरारा थाना के बीबीपुर के समीप कार सवार बस को ओवरटेक कर जबरन रोक दिए। दबंगों ने बस चालक के सिर पर तमंचे की बट से वार कर लहूलुहान कर दिया। मनबढ़ों ने उसे बस से नीचे खींच कर लात- घूसों से पिटाई किया। बस में सवार लोग डर के चलते मनबढ़ों को रोकने का साहस नहीं जुटा पाए। पुलिस ने बताया कि चालक की तहरीर पर तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम की जांच में वोट चोरी की निकली हवा


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें