Jaunpur News: डीएम की जांच में वोट चोरी की निकली हवा
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लगाए थे आरोप
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वोट चोरी की शिकायतों के सम्बन्ध में सियासी आरोप प्रत्यारोप जारी है। इसी कड़ी में जनपद के सदर विधानसभा क्षेत्र 366 के पांच मतदाताओं के नाम गलत तरीके से काटे जाने की शिकायत सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा चुनाव आयोग में की गई थी। इस मामले की जांच जिलाधिकारी डा दिनेश चंद्र ने कराई। जांच में पाया गया कि शिकायत में कोई तथ्य नहीं है और यह पूरी तरह से गलत व भ्रामक है। जिलाधिकारी ने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदाताओं के नाम काटने की शिकायत की गई थी। इसकी जांच ईआरओ द्वारा की गई। जांच पाया गया कि पांचों मतदाता अब जीवित नहीं हैं। नियमानुसार, उनके नाम वर्ष 2022 में ही मतदाता सूची से काटे जा चुके हैं। इस बात की पुष्टि मतदाताओं के परिवार के सदस्यों और स्थानीय सभासद ने भी की है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में एक्स पर भी जानकारी साझा की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायत पूरी तरह से भ्रामक और निराधार है। नामों के काटने में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं की गई है। जांच के परिणामों ने यह साबित कर दिया कि आरोप निराधार थे। जो चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता को दर्शाती है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की गलत जानकारी या अफवाहों पर ध्यान न दें। जिलाधिकारी की जांच ने यह साबित कर दिया कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है और सभी प्रक्रियाएं नियमानुसार पूरी की गई हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मक्का फसल को फाल आर्मी वर्म कीट से बचायें