फ़िल्म #उदयपुर_फ़ाइल्स के देशव्यापी रिलीज़ पर फ़िल्मनिर्माता भाई अमित जानी को बधाई एवं शुभकामनाएं-जनसेवक पुष्पेन्द्र सिंह

फ़िल्म #उदयपुर_फ़ाइल्स के देशव्यापी रिलीज़ पर फ़िल्मनिर्माता भाई अमित जानी को बधाई एवं शुभकामनाएं-जनसेवक पुष्पेन्द्र सिंह

राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत,सरल,सहज और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी-सनातन धर्म के सच्चे सेवक और मेरे दो दशक पूराने मित्र तथा संघर्षों के साथी 

भाई #अमित_जानी की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 

#उदयपुर_फ़ाईल्स जो कि राजस्थान के कन्हैयालाल दर्ज़ी की नृसंश हत्या की सच्ची कहानी पर आधारित है।


#उदयपुर_फ़ाइल्स हर तरह के संघर्ष-जद्दोज़हद के बाद माननीय न्यायालय के आदेश पर अब रिलीज़ हो पाने में कामयाब हो गई है।#उदयपुरफ़ाईल्स के लिए हृदयप्रिय मित्र और भाई #अमितजानी को बधाई एवं शुभकामनाएं।


सम्मानित साथियों🙏,

आप सभी अपने नज़दीकी सिनेमाघरों घरों में सपरिवार-मित्रों के साथ जाएं और फ़िल्म देखकर #UdaypurFiles को अपना प्यार,आशीर्वाद तथा समर्थन दीजिए।

🔥पुष्पेन्द्र सिंह🔥

(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)

#UdaypurFiles










नया सबेरा का चैनल JOIN करें