Bareilly News: 20 हजार से अधिक मातृशक्ति ने बरेली के मेयर एवं उनके पुत्र पार्थ को रक्षा सूत्र बाँधे
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। बरेली की 20 हजार से अधिक मातृशक्ति ने बरेली के प्रथम नागरिक डॉ उमेश गौतम एवं उनके पुत्र पार्थ गौतम को 9 कार्यक्रम में तीन दिन में रक्षा सूत्र बाँधे। रक्षाबंधन का त्योहार जहां हर्षोल्लास से 9 अगस्त को मनाया जाएगा लेकिन बरेली में रक्षाबंधन की धूम 6 अगस्त से ही शुरू हो गई थी। बरेली में तीन दिन में नौ स्थानों पर हुए कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक मातृ शक्ति ने डॉ उमेश गौतम और उनके पुत्र पार्थ गौतम, पार्थ गौतम फाउंडेशन के अध्यक्ष और युवा सेवक संघ के प्रधान सेवक को राखी बंधकर ढेर सारा अपना स्नेह एवं आशीर्वाद दिया। पार्थ गौतम फाउंडेशन की और से उपहार स्वरूप सभी माताओं बहनों को साड़ियाँ भी प्रदान की गई।
रक्षा सूत्र कार्यक्रम के दौरान बहुत भावनात्मक पल उस समय देखने को मिला जब कुछ महिलाओं की आँखें भर आयी। नीलम भारद्वाज ने 27 वर्ष बाद मेयर उमेश भाई को राखी बांधी। नीलम का भाई 27 वर्ष पहले स्वर्गवासी हो गया था। बिहारीपुर के रहने वाली सपना जिनको माँ की मृत्यु के बाद भाइयों ने बुलाना छोड़ दिया उन्हें भी नया उमेश गौतम जैसा भाई मिला। यह बात बताते हुऎ सपना की आँखें नम हो गई। कई मुस्लिम बहनों ने भी मेयर डॉ उमेश गौतम को राखी बांधी।
यह भी पढ़ें | राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत,सरल,सहज और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी-सनातन धर्म के सच्चे सेवक और मेरे दो दशक पूराने मित्र तथा संघर्षों के साथी
मेयर डॉ गौतम ने कहा की जन सेवा का प्रण लिया है तो उस पूरा करूंगा। जब शहर की मातृशक्ति ने मुझे महापौर बनाया है तो उनका ख्याल रखना मेरी भी ज़िम्मेदारी है। इसलिए बहनों से रूबरू होकर उनकी सभी समस्या को दूर करूंगा जिसके लिए मेरा कार्यालय सदैव खुला है। मेयर डॉ उमेश गौतम ने खुले मंच से अपने कार्यलय का पता और नंबर सभी महिलाओं को नोट कराया। डॉ गौतम ने कहा की उनके पुत्र पार्थ गौतम द्वारा जो सेवाएं बरेली में दी जा रही है। उससे बहुत नेताओं के पेट में दर्द हो गया है। कहने लगे हैं की दैया रे दैया यह कहाँ से आ गया इन बहनों का भैया। तब बहनों ने जवाब दिया बहनों का भैया उमेश भैया कार्यक्रम।
बरेली के बीजेपी के सभी 9 मंडलो में यह कार्यक्रम बूथ अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक मंडल अध्यक्ष और पार्षदों द्वारा निमंत्रित मातृ शक्ति कार्यक्रम में उपस्थिति रहीं । महापौर उमेश गौतम के साथ निवर्तमान उप सभापति सर्वेश रस्तोगी, उप मुख्य सभापति नरेंद्र सिंह संबंधित क्षेत्र के पार्षद मंडल अध्यक्ष, बंटी ठाकुर आदि अपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |