Jaunpur News: भारी बारिश से पठानपुरवा बस्ती में ढहा कच्चा मकान

घरेलू सामान और राशन मलबे में दबा

लेखपाल पहुंचे मौके पर, पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन

नया सवेरा नेटवर्क

नेवढ़िया, जौनपुर। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे नेवढ़िया गांव के पठानपुरवा बस्ती में तेज बारिश के कारण एक कच्चा मकान धराशायी हो गया। यह मकान वकील खान का था, जो एक अत्यंत गरीब परिवार से हैं। हादसे में मकान का पूरा हिस्सा गिर गया, लेकिन सौभाग्य से उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। बताते हैं कि वकील खान के तीन भाई हैं- फिरोज खान मुंबई में रहते हैं, मुख्तार खान वाराणसी के लोहता क्षेत्र में रहते हैं। कच्चा मकान जर्ज़र होने कारण मकान में नहीं रहते थे जबकि वकील खान अपने परिवार के साथ भदोही गए हुए थे। इस कारण हादसे के वक्त घर खाली था। गिरा मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया, जिसमें घर का राशन और अन्य घरेलू सामान दब गया। सुबह घटना की खबर फैलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबा सामान निकालने में मदद की। इस दौरान लेखपाल सतीश विश्वकर्मा भी पहुंचे, जिन्होंने घटनास्थल का वीडियो और फोटो तैयार किया तथा वकील खान से बात कर सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया। गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

Hotel Narendra Unit Of Mirch Masala डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें