Jaunpur News: कृपाशंकर त्रिपाठी, मंगरु और महंगू के पेंशन हुए बहाल
संवेदनशील प्रकरण को प्राथमिकता पर निस्तारित करें अधिकारी- जिलाधिकारी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी के समक्ष जनसुनवाई के दौरान सिकरारा निवासी कृपाशंकर त्रिपाठी, मंगरू, और महंगू "मैं जिंदा हूं" की तख्ती गले में लटकाए उपस्थित हुए और जिलाधिकारी को बताया कि अभिलेखों में उनको गलत तरीके से मृतक घोषित करते हुए उनके वृद्धावस्था पेंशन पर रोक लगा दी गई है, जिसपर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण अधिकारी और संबंधित खंड विकास अधिकारी को मौके पर जाकर खुली पंचायत करते हुए सत्यापन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उक्त तीनों फरियादियों को शासकीय वाहन से उनके घर भी भेजा।
इसी क्रम में आज सायं जिलाधिकारी द्वारा मंगरू और महंगू को अंगवस्त्रम प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया और उन्होंने कहा कि सितंबर माह से आपको पेंशन मिलने लगेंगे तथा इस प्रकरण में जो भी उत्तरदायी है उनको नोटिस देने के निर्देश दिए। मंगरू और महंगू ने शासन प्रश्न के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि वृद्धजन, महिला, बालिका, लाभार्थी से संबंधित जो भी प्रकरण आते है, उनमें संवेदनशीलता बरतते हुए तत्परता से निस्तारित कराया जाए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नैपियर घास की अधिक उत्पादन और सफल उद्यमी बनने पर जिलाधिकारी ने निवेशक दिग्विजय पटेल को अंगवस्त्र पहनाकर दी बधाई
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news