Jaunpur News: कृपाशंकर त्रिपाठी, मंगरु और महंगू के पेंशन हुए बहाल

संवेदनशील प्रकरण को प्राथमिकता पर निस्तारित करें अधिकारी- जिलाधिकारी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी के समक्ष जनसुनवाई के दौरान सिकरारा निवासी कृपाशंकर त्रिपाठी, मंगरू, और महंगू "मैं जिंदा हूं" की तख्ती गले में लटकाए उपस्थित हुए और  जिलाधिकारी को बताया कि अभिलेखों में उनको गलत तरीके से मृतक घोषित करते हुए उनके वृद्धावस्था पेंशन पर रोक लगा दी गई है, जिसपर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण अधिकारी और संबंधित खंड विकास अधिकारी को मौके पर जाकर खुली पंचायत करते हुए सत्यापन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उक्त तीनों फरियादियों को शासकीय वाहन  से उनके घर भी भेजा।

इसी क्रम में आज सायं जिलाधिकारी द्वारा मंगरू और महंगू को अंगवस्त्रम प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया और उन्होंने कहा कि सितंबर माह से आपको पेंशन मिलने लगेंगे तथा इस प्रकरण में जो भी उत्तरदायी है उनको नोटिस देने के निर्देश दिए। मंगरू और महंगू ने शासन प्रश्न के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि वृद्धजन, महिला, बालिका, लाभार्थी से संबंधित जो भी प्रकरण आते है, उनमें संवेदनशीलता बरतते हुए तत्परता से निस्तारित कराया जाए।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नैपियर घास की अधिक उत्पादन और सफल उद्यमी बनने पर जिलाधिकारी ने निवेशक दिग्विजय पटेल को अंगवस्त्र पहनाकर दी बधाई

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें