Jaunpur News: नैपियर घास की अधिक उत्पादन और सफल उद्यमी बनने पर जिलाधिकारी ने निवेशक दिग्विजय पटेल को अंगवस्त्र पहनाकर दी बधाई
उपायुक्त उद्योग एवं सहायक श्रमायुक्त द्वारा 15 फैक्टरियों का फैक्टी एक्ट 1948 के तहत पंजीयन कराये जाने पर जिलाधिकारी ने किया प्रशंसा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया सन् 1997 से अब तक सीड़ा में जो भी खाली भूखंड है और उनमें कोई गतिविधि नहीं की जा रही है ऐसे लोगों को आज अंतिम रूप से नोटिस जारी किया जाए और फिर भी कार्य शुरू नहीं करते है तो नए व्यवसायियों को भूखंड आवंटित करने की कार्यवाही शुरू की जाए। निवेशक दिग्विजय पटेल द्वारा नैपियर घास की अधिक उत्पादन के लिए और सफल उद्यमी बनने पर जिलाधिकारी द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर बधाई दी गई।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: पंडित राधेश्याम रामायण के 6 नाटकों का हुआ मंचन
अवैध ईट भट्टो के संचालन के संबंध में अब तक कृत कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कार्यशाला आयोजित करते हुए ऐसे ईट भट्टो को चिन्हित करते हुए प्रवर्तन की कार्यवाही की जाए। औद्योगिक स्थान सिद्दीकपुर में विद्युतीकरण, सीड़ा विस्तार, निवेश सारथी पोर्टल आदि की समीक्षा की गई। सीड़ा में बाउंड्रीवाल बनाए जाने के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग एवं सहायक श्रमायुक्त को 15 फैक्टरियों का फैक्टी एक्ट 1948 के तहत पंजीयन कराया जाने पर प्रशंसा व्यक्त की गई ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, सहायक प्रबंधक उद्योग जय प्रकाश, औद्योगिक संगठनों के अध्यक्ष/पदाधिकारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |