Jaunpur News: टीडी कॉलेज जौनपुर में ‘समर्थ पोर्टल’ पर कार्यशाला का आयोजन
जौनपुर। टीडी कॉलेज में ‘समर्थ पोर्टल’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डॉ. मिथिलेश कुमार ने ‘समर्थ पोर्टल’ की प्रक्रिया, महत्व तथा उसके सुचारु उपयोग के तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्यों को पारदर्शी और दक्ष बनाने का सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने बताया कि समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले सभी छात्र अपना ईमेल और पासवर्ड संभाल कर रखें, यह भविष्य में काम आएगा। इसके अभाव में परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएंगे। इस अवसर पर उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह,नीरज कुमार सिंह प्रोग्राम ऑफिसर पूर्वांचल विश्वाविद्यालय महाविद्यालय के प्रो. एसके वर्मा, प्रो. जीडी दुबे, प्रो. रमेश सिंह तथा प्रो. मनोज कुमार सिंह ने अपने विचार रखते हुए ‘समर्थ पोर्टल’ को डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण पहल बताया।
कार्यक्रम में जनपद के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राचार्य प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। संचालन डॉ. राहुल सिंह ने किया। कार्यशाला में महाविद्यालय के शिक्षकगण, डॉ. विजय सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, प्रो. सुदेश सिंह, डॉ. पंकज कु. गौतम, डॉ. महेंद्र त्रिपाठी, डॉ. अजय बिंद, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. शुभम सिंह, कर्मचारी में डॉ. अजय कु. सिंह, विजय कु. मौर्य, संदीप सिंह, सुजीत विक्रम सिंह, विक्रम सिंह एवं चंद्र प्रकाश गिरी व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | जब अन्ना हजारे उठे… और फिर क्यों चुप हो गए
|