Jaunpur News: विभिन्न धाराओं में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र में न्यायालय के वांछित 7 अभियुक्तों को थाना पुलिस गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है। थाना सुजानगंज के उ.नि. विद्यासागर, उ.नि. धनई प्रसाद, उ.नि. रामस्वरूप राय, उ.नि. रामायण निषाद, मय हमराही कर्मचारीगण, हे.का. तीर्थराज यादव, हे.का. अजीत यादव, का. अनिल गौड, का. गया प्रसाद, का. संजय सिंह, का. अमरनाथ के द्वारा न्यायालय द्वारा जारी मु.नं. 1257/11 चन्द्रमणि बनाम रामजी व मु.नं. 1888, 2011 प्यारेलाल बनाम उमाशंकर थाना सुजानगंज से संबंधित वारंटी मनीष, भुवाल के घर दबिश दिया गया तो घर पर मौजूद मिला। इसी प्रकार अंकुर, छोटू, राजेन्द्र, राकेश, विमलेश को दबिश देकर घर से गिरफ्तार किया। सभी वारंटियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करके न्यायालय भेजा गया। इसी क्रम में पास्को एक्ट का आरोपी पवन सरोज पुत्र विजय बहादुर सरोज निवासी मोखरी थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अपना दल कमेरावादी पार्टी की हुई मासिक बैठक