Jaunpur News: कमला नेहरु इंटर कॉलेज अकबरपुर आदम में आईपीएस विकास यादव का हुआ सम्मान

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कमला नेहरु इंटर कॉलेज अकबरपुर आदम में सोमवार को विद्यालय के पूर्व छात्र विकास यादव आईपीएस का सम्मान विद्यालय की प्रबंधक डॉ. श्रद्धा सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने विकास जी को बधाई एवं शुभकामना दी। प्रबंधक ने कहा कि आप लोग विकास जी से प्रेरित होकर व कठिन परिश्रम करके अपने भविष्य को संवारे। इस अवसर पर प्रबंधक ने विकास को बधाई व शुभकामना दी। विकास ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग सोशल मीडिया से दूर रहे और निरंतर सात से आठ घंटे पढ़ाई करके अपने सपने को साकार करे। अंत में विकास ने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को श्रेय दिया।


माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें