Jaunpur News: पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गयी तिरंगा यात्रा
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। शासनादेश के अनुपालन एवं जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र के निर्देश पर स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी के नेतृत्व में नगर में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी । तिरंगा यात्रा को नगर पालिका परिसर से पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से होते हुए वापस नगर पालिका परिसर में पहुंच कर समाप्त हो गयी। तिरंगा यात्रा में शामिल लोग भारत माता की जय तथा अमर शहीदों का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। देश भक्ति के जयकारे से पूरा नगर गुंजायमान रहा। तिरंगा यात्रा में पालिकाध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी के अलावा अवर अभियन्ता ओम प्रकाश सभासदगण , नगर के गणमान्य नागरिक एवं नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारी शामिल रहे ।