Jaunpur News: बस हादसा : प्रारंभिक जांच में बस चालक की गलती आयी सामने
5 लोगों की मौत, दर्जन भर लोगों के घायल होने से परिवार में कोहराम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के पास बीती रात बनारस से शाहगंज जा रही यात्री बस की ट्रक से आमने-सामने टक्कर से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिनमें एक दो वर्षीय बच्चा, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल तथा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। चालक की लापरवाही से बस दाहिनी ओर चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। दोनों वाहनों का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: वंदेमातरम से गूंजा जौनपुर, भारत मां के लगे जयकारे
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में 26 वर्षीय पूनम विश्वकर्मा पत्नी बृजेश, 2 वर्षीय प्रियल पुत्री बृजेश, निवासी निजामपुर थाना शाहगंज 56 वर्षीय गेना देवी पत्नी इंदल, निवासी गोधना थाना पवई आजमगढ़, 35 वर्षीय देवी प्रसाद पुत्र हरिहर प्रसाद, निवासी पटैला थाना खुटहन 54 वर्षीय रतनलाल पुत्र स्व. रामहरख निवासी खलौतीपुर थाना खेतासराय की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में बस चालक की गलती सामने आ रही है। मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।