Jaunpur News: ट्रेलर ने ट्रैक्टर को मारी जोरदार टक्कर, हुए 3 टुकड़े
नया सवेरा नेटवर्क
विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर मोढ़ेला नहर के पास बिल्डिंग मैटेरियल लाद कर आ रहे ट्रैक्टर को वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए। ट्रैक्टर चालक को मामूली चोटें आई। वहीं खलासी बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
दानगंज से बिल्डिंग मैटेरियल लादकर चंदवक की ओर आ रहा ट्रैक्टर जैसे ही मोढ़ेला बाजार नहर के पास पहुंचा। वाराणसी की ओर जा रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए। चालक संजय चौबे निवासी बंतरी को मामूली चोटें आई। हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर वाराणसी की ओर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। ट्रैक्टर मालिक विशाल दुबे ने थाने पर तहरीर देकर ट्रेलर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष मंजय यादव ने बताया कि ट्रेलर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।