Jaunpur News: 12 लाख मूल्य की 11 भैंसों की जलकुंम्भी में फंसकर मौत
नया सवेरा नेटवर्क
रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सई नदी के शाही पुल में जमी जलकुंभी में फंसकर 11 भैंस की मौत हो गई। बताते हैं कि कृपाशंकर यादव उर्फ खरबोटू यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य निवासी सेहमलपुर रोज की भांति भैंस चराने सई नदी के नए पुल के पास लेकर आये थे। देखते-देखते सारी भैंस सई नदी के नए पुल के पास पानी में घुस गई और पानी का तेज बहाव होने के कारण बहती हुई कस्बे में स्थित शाही पुल के पास जमीन जलकुंभी में फंस गई और देखते-देखते सारी भैंसे जल में समां गई और सभी की मौत हो गई। किसी तरह जलकुंभी से फंसती हुई मरकर दो भैंसे पुल से पार करके बहती दिखाई दी। लगभग 12 लाख मूल्य की भैंस मरने से कोहराम मच गया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दिया है। खबर लिखे जाने तक जलकुंभी नहीं हटाई जा सकी थी। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी केराकत को जलकुम्भी हटाने के लिए ज्ञापन दिया था। एसडीएम के आदेश पर स्थानीय लोगों ने नाव लेकर जलकुंभी हटाने का कार्य किया था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रेलर ने ट्रैक्टर को मारी जोरदार टक्कर, हुए 3 टुकड़े
![]() |
विज्ञापन |