Jaunpur News: 12 लाख मूल्य की 11 भैंसों की जलकुंम्भी में फंसकर मौत

jaunpur-news-buffaloes-worth-lakhs-died-getting-stuck-water-hyacinth


नया सवेरा नेटवर्क

रामाज्ञा यादव

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सई नदी के शाही पुल में जमी जलकुंभी में फंसकर 11 भैंस की मौत हो गई। बताते हैं कि कृपाशंकर यादव उर्फ खरबोटू यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य निवासी सेहमलपुर रोज की भांति भैंस चराने सई नदी के नए पुल के पास लेकर आये थे। देखते-देखते सारी भैंस सई नदी के नए पुल के पास पानी में घुस गई और पानी का तेज बहाव होने के कारण बहती हुई कस्बे में स्थित शाही पुल के पास जमीन जलकुंभी में फंस गई और देखते-देखते सारी भैंसे जल में समां गई और सभी की मौत हो गई। किसी तरह जलकुंभी से फंसती हुई मरकर दो भैंसे पुल से पार करके बहती दिखाई दी। लगभग 12 लाख मूल्य की भैंस मरने से कोहराम मच गया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दिया है। खबर लिखे जाने तक जलकुंभी नहीं हटाई जा सकी थी। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी केराकत को जलकुम्भी हटाने के लिए ज्ञापन दिया था। एसडीएम के आदेश पर स्थानीय लोगों ने नाव लेकर जलकुंभी हटाने का कार्य किया था।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रेलर ने ट्रैक्टर को मारी जोरदार टक्कर, हुए 3 टुकड़े 

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें