Jaunpur News: गुमशुदा बालक को किया पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा।
बिपुल सिंह
बदलापुर पुलिस टीम ने एक 10 वर्षीय गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ताखा पश्चिम शिवपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर निवासी प्रियांशु चौहान उर्फ नाटे पुत्र स्वर्गीय विनोद चौहान बीते दिनों किसी कारण वश अपने घर से भटक गया था और बदलापुर थाना क्षेत्र में पहुंच गया था। बालक की उम्र मात्र 10 वर्ष है और वह अकेला होने के कारण डरा-सहमा हुआ था।बदलापुर थाना की पुलिस टीम ने बालक को सुरक्षित हिरासत में लेकर उसकी पहचान की और तत्काल उसकी तस्दीक कर परिजनों से संपर्क साधा। पुष्टि के बाद बालक को सही-सलामत उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।इस सराहनीय कार्य के लिए बदलापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला और उनकी पुलिस टीम की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 12 लाख मूल्य की 11 भैंसों की जलकुंम्भी में फंसकर मौत