Jaunpur News: जुलूस मार्ग पर बदल दिए जाए जर्जर तार : डीएम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में आगामी त्यौहारों श्री गणपति पूजा एवं ईद-ए-मिलाद (बारावफात) को शांतिपूर्ण वातावरण में भाईचारा के साथ मनाये जाने की अपील की गयी। डीएम ने एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि त्यौहार के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे तथा जुलूस मार्ग पर सभी जर्जर तार बदल दिये जाये। उन्होंने ईओ को निर्देशित किया कि जुलूस के दौरान निराश्रित गोवंश सड़क पर न दिखे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोतवाली के पास स्वास्थ्य कैंप और एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया कि ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। नगर मजिस्ट्रेट को सिविल डिफेंस की स्थापना करने के भी निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
जिला शांति समिति की डीएम, एसपी ने ली बैठक
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 2 प्रधानाध्यापकों का बीएसए ने रोका वेतन, शिक्षामित्र का काटा वेतन
|