Jaunpur News: आज सुरक्षित हाथों में है देश : विनीत सेठ
गहना कोठी परिवार ने राज महल में मनाया स्वतंत्रता दिवस
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राज महल में गहना कोठी परिवार की तरफ से धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं व्यापारी विनीत सेठ ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान किया। भारत माता के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर समाजसेवी विनीत सेठ ने कहा कि भारत माता के अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने के लिए न जाने कितने वीर सपूतों ने हंसते हंसते अपना बलिदान दे दिया। आज यह अवसर पर उन वीर सपूतों को नमन करने का अवसर है। देश का भविष्य अगर आज सुरक्षित हाथों में हैं तो वह सिर्फ और सिर्फ हमारे पूर्वजों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों की वजह से है। इस मौके पर विवेक सेठ मोनू, विशाल सेठ, विपिन सेठ, हर्ष सेठ समेत गहना कोठी परिवार के लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर बांटे पुरस्कार