Jaunpur News: दुर्गा माता मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। हौसला बुलंद चोर देव स्थान को भी नहीं बख्श रहे हैं। बीती रात पुरानी बाजार स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर को  निशाना बनाते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा में लगे मुखौटा से नथिया मांगटीका निकाल लिया और फरार हो गए। बुधवार सुबह श्रद्धालु जब मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो देखा मुखौटा जमीन में गिरा हुआ है। मंदिर के दरवाजे में ताला लगा हुआ था चोरों ने मुखौटे को किसी सरिया से खींचकर उसमें से नथिया मांग टीका पार कर दिया जिसकी कीमत लगभग एक लाख बताई जा रही है। चोरी की खबर बाजार में जंगल की आग की तरफ फैल गई मंदिर पर दर्जनों लोग पहुंच गए। चोरी की सूचना पूर्व जिला पंचायत वीरेंद्र जोशी ने डायल 112 को दी। मौके पहुंची पुलिस जांच पड़ताल पड़ताल में जुटी रही। इस वारदात को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। 

अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ सेरक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें