Jaunpur News: एसडीएम के नेतृत्व में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र पंचायत डोभी के परिसर से एसडीएम शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें एबीएसए रमाकांत सिंह पटेल के नेतृत्व में शिक्षा विभाग, सीएससी अधीक्षक डा. जितेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग व बीडीओ के नेतृत्व में ब्लॉक के अधिकारी, कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह से संबद्ध सदस्यगण, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह बबलू के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
तिरंगा यात्रा ब्लॉक परिसर से निकलकर चंदवक बाजार के आजमगढ़ रोड, वाराणसी रोड व गाजीपुर रोड होते हुए आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त हुआ। इस दौरान जहां डीजे पर राष्ट्रीय गीत बज रहे थे वहीं देश भक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से प्रधान संजय सिंह, अभिषेक सिंह, विनय कुमार सिंह, चंद्रिका यादव, धर्मेंद्र बहादुर,रामदयाल सिंह, रवींद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इसी क्रम में श्री गणेश राय महाविद्यालय परिसर से प्रो.सरिता सिंह के नेतृत्व में अध्यापक, छात्र छात्राएं व इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर से प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अध्यापक, छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान देश भक्ति के नारे जमकर लगाए गए। यात्रा में प्रमुख रूप से रवींद्र नाथ सिंह, विनय कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह , मन मोहन सिंह, हरेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग सम्मिलित थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस ने साइबर ठगों से पीड़ित को 96 हजार रुपये लौटाए