Jaunpur News: दुकान का शटर चांड़कर 19 मोबाइल, नकदी ले गए चोर
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोबरहा गांव के खुटहन वाया शाहगंज राजमार्ग पर संचालित एसएस कंम्यूनिकेशन की दुकान का शुक्रवार की रात शटर चांड़कर अज्ञात चोर भीतर रखा 19 पीस एंड्रॉयड मोबाइल फोन व 1.47 लाख रुपए उठा ले गए। घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह होने पर दुकान संचालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। पुलिस चोरी की घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है।
बताते हैं कि तुरकौली गांव निवासी शिवम उपाध्याय का वर्षों से उक्त मोबाइल की दुकान संचालित है। शुक्रवार की शाम वह रोज की तरह अपनी दुकान का शटर बंद कर घर चले गए। सुबह किसी ने उन्हें फोन कर बताया कि दुकान का शटर खुला हुआ है। वे भागते हुए दुकान पर पहुंच शटर में जोर लगाए तो वह बगैर चाबी लगाए ऊपर उठ गया। भीतर जाकर देखे तो सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। आरोप है कि चोर भीतर रखा 19 मोबाइल और काउंटर की दराज से 1.47 लाख रुपए उठा ले गए। आरोप लगाया कि चोर नकदी सहित लगभग 9 लाख का सामान उठा ले गए। प्रभारी निरीक्षक चंदन राय ने कहा कि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। बहुत जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।