Jaunpur News: थाना लाइन बाजार का एसपी जौनपुर ने किया निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ द्वारा थाना लाइन बाजार का शनिवार की दोपहर करीब एक बजे औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क एवं साफ-सफाई आदि का गहनता से अवलोकन किया गया। थाने में नियुक्त पुलिस कर्मियों से ड्यूटी संबंधी जानकारी प्राप्त की गई तथा उन्हें जनता से संवेदनशील व्यवहार रखने व लंबित प्रकरणों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव व कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था की स्थिति एवं जनसुनवाई से संबंधित मामलों पर भी समीक्षा की गई। इसके पूर्व एसपी ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना लाइन बाजार पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त जनशिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहें।