Jaunpur News: सड़क के ऊपर लटकी डाली दुर्घटना को दे रही आमंत्रण
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अन्तर्गत लखनऊ-बलिया मार्ग पर सराय मोहिउद्दीनपुर के पास सड़क पर पेड़ की टूटी डाली लटक रही है। यह मार्ग सुल्तानपुर व लखनऊ जाने का प्रमुख रास्ता है, जहां दिन-रात भारी वाहनों का आवागमन बना रहता है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क पर लटकी यह डाली कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है। खासकर तब, जब दो बड़े वाहन एक साथ गुजरते हैं। लोगों ने आशंका जताई है कि जरा-सी चूक से बड़ी घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, इससे राहगीरों में नाराजगी और दहशत दोनों देखी जा रही है। इस संबंध में रेंजर शोभनाथ यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही कर्मचारियों को मौके पर भेजा जाएगा और सड़क पर लटकी डाली को काटकर यातायात सुगम व सुरक्षित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दुकान का शटर चांड़कर 19 मोबाइल, नकदी ले गए चोर
![]() |
विज्ञापन |