Jaunpur News: खेल दिवस के तीसरे दिन सन्डे ऑन साइकिल का आयोजन

Jaunpur News: खेल दिवस के तीसरे दिन सन्डे ऑन साइकिल का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि खेल दिवस पर तीसरे दिन भारत सरकार की गाईडलाइन्स के अनुसार सन्डे ऑन साइकिल का आयोजन 31 अगस्त 2025 को इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रातः 7.30 बजे से वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर तक आयोजित किया गया जिसमें खिलाड़ी, अधिकारी और प्रशिक्षक के साथ ही मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव ने भी प्रतिभाग किया। 

Jaunpur News: खेल दिवस के तीसरे दिन सन्डे ऑन साइकिल का आयोजन

साइकिल रेस स्टेडियम से पूर्वांचल विश्वविद्यालय के गेट तक पुनः इन्दिरा गांधी स्टेडियम पर आकर समाप्त हुई। साईकिल रेस का उद्देश्य खिलाड़ियों के साथ ही जन सामान्य को फिट रहने के साथ खनिज तेल पर देशवासियों की निर्भरता को कम करने के साथ ही उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाना है। 

Jaunpur News: खेल दिवस के तीसरे दिन सन्डे ऑन साइकिल का आयोजन

साईकिल रेस का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्यामबाबू यादव, जिला पंचायत सदस्य द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में लगे कार्मिकों द्वारा अपने दायित्वों भली-भांति निर्वहन किया गया। साइकिल रेस के समापन के साथ ही खेल दिवस का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो गया। क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह द्वारा खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों के साथ खेल कर्मचारियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने के आरोप में 5 पर मुकदमा


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

 




नया सबेरा का चैनल JOIN करें