Jaunpur News: विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने के आरोप में 5 पर मुकदमा
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रायपुर गांव की विवाहिता रेखा ने आरोप लगाते हुए एसपी के यहां अपने ससुरालीजन के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में एसपी के निर्देश पर पति, ससुर, जेठ समेत 5 के विरूद्ध महिला उत्पीड़न तथा दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के कटघर गांव निवासी रेखा देवी पुत्री केशव का विवाह जफराबाद थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के सूर्यकांत के साथ 28 मई 2019 में शादी हुई थी। शनिवार को रेखा ने एसपी के जनसुनवाई के दौरान ससुरालीजन के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बीते 7 जून 2025 को पति, जेठ ससुर द्वारा मायके पक्ष से दहेज मांगने का दबाव बनाते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। विवाहिता ने बताया कि कई बार उसके मायके पक्ष द्वारा उसे वापस रखने का आग्रह किया गया। फिर भी ससुराल वाले राजी नही हुए। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के द्वारा विवाहिता के प्रार्थना पत्र पर तत्काल जफराबाद थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया। जफराबाद थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर विवाहिता रेखा के पति सूर्यकांत, जेठ संजय, ससुर लालता, जेठानी सुमन, देवर सुधांशु समेत पांच के खिलाफ महिला उत्पीड़न और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन
![]() |
विज्ञापन |