Jaunpur News: सर्राफा एसोसिएशन की आम सभा व सावनी भोज सम्पन्न

सर्राफा व्यवसाई निर्भिकता से अपना कार्य करें: -गिरीशचन्द्र

व्यवसाय में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होना चाहिए : नन्हेलाल वर्मा 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। किसी भी सर्राफा व्यवसाई का कोई भी अधिकारी यदि उत्पीड़न करता है तो वह व्यक्तिगत रूप से मुझे अवगत करा सकता है किसी भी कीमत पर सर्राफा व्यवसाईयों का उत्पीड़न या शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा मैं हर माह सम्भ्रांत जनों के इस संगठन के साथ बैठक करने को तैयार हूं यह उदगार जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन द्वारा उर्दू बाजार स्थित एक लाॅन में आयोजित आम सभा व सावनी भोज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव ने व्यक्त किया उन्होंने कहा व्यवसायियों का समाज में महत्वपूर्ण योगदान है! वरिष्ठ संरक्षक नन्हे लाल वर्मा ने कहा सर्राफा व्यवसाई सरकार की मंशा के अनुरूप अपने को अपडेट करते हुए ईमानदारी के साथ अपना व्यवसाय करें व्यवसाय में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होना चाहिए!

रविवार को जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन की एक आम सभा की बैठक अध्यक्ष राजकुमार सेठ की अध्यक्षता में शुरू हुई  सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सर्राफ बन्धुओं ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर विचारों का आदान प्रदान किया महामंत्री मधुसूदन बैंकर ने ज्वेलरी सेक्टर में सरकार व बीआईएस के नये नियम कानूनों से सभी को अवगत कराते हुए जागरूक किया और नये नियमानुसार सभी को अपडेट करने का सुझाव दिया!

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जमैथा के नन्हकू सिंह के गमछे पर डीएम ने लिख कर दिया न्याय का आश्वाशन

कोषाध्यक्ष विनोद सेठ ने एसोसिएशन का पूरा आय व्यय सदन में प्रस्तुत किया जिसे हर्ष ध्वनि से पास किया गया वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय बरौतिया को पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटने पर व संजय कुमार गुप्ता को लीगल एडवाइजर व मनोज वर्मा को सहसचिव मनोनीत होने पर सभी  का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया! सभी का स्वागत अध्यक्ष राजकुमार सेठ ने और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंशीधर वर्मा ने व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मधुसूदन बैंकर ने किया! एसोसिएशन के संरक्षक अरविंद कुमार बैंकर,राधे रमण जायसवाल,श्रवण जायसवाल ने अपने उद्बोधन में एसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुए इसे लगभग तीस वर्ष पुराना मजबूत व्यापारिक संगठन बताया! आम सभा के पश्चात सभी व्यवसाई बन्धुओं ने स्वादिष्ट सावनी भोज का जमकर लुत्फ उठाया!  इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि डा.रामसूरत मौर्य, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, संरक्षकगण दयाराम सेठ, प्रवीण सेठ, मछलीशहर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकरलाल सोनी,श्याम मोहन अग्रवाल, सुरेंद्र प्रधान, कमलेश गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, जयप्रकाश जायसवाल, पियूष गुप्ता, आशुतोष जायसवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील सेठ, निरंजन वर्मा, संजय माहेश्वरी, रमेश सेठ, राजीव सेठ राजू, राजकुमार सेठ कल्लू, सन्नी वर्मा,अजीत सोनी पत्रकार,विक्रम मौर्य, ऋषि वर्मा,संजय बैंकर,अभिजीत सेठ, विष्णु सेठ सभासद,कृपानाथ सेठ, संतोष सेठ, शम्भूनाथ सोनी, विष्णु सेठ गुड्डू, राधेश्याम सेठ, सिद्धार्थ साहू,उबैदुल्लाह, सचिन सोनी, आशीष मनीष सोनी, विष्णु कुमार वर्मा मोनू, मनोज माहेश्वरी, महेश सेठ, दिव्यांशु बरनवाल, संजीव केसरवानी, राजेश सेठ, रमाशंकर सेठ सहित सैकड़ों की संख्या में सर्राफा व्यवसाई उपस्थित रहे!

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें