Jaunpur News: जमैथा के नन्हकू सिंह के गमछे पर डीएम ने लिख कर दिया न्याय का आश्वाशन

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के जमैथा गांव निवासी एक वृद्ध को उनके गमछे पर लिख कर आश्वस्त किया कि उनकी जमींन का विवाद को खत्म कर दिया जाएगा। ऊक्त गांव निवासी नन्हकू सिंह 92 वर्ष परमहंस आश्रम पर दर्शन करने गए थे।वहां पर अचानक जिलाधकारी दिनेश चंद्र पहुंच गए।नन्हकू सिंह ने डीएम को बताया कि चकबंदी के दौरान उनकी जमीन का आवंटन दूसरे को कर दिया गया।यहाँ तक घर के सामने की बंजर जमीन व आने जाने वाली सड़क की जमीन भी दूसरे को आवंटित कर दी गयी।उन्होंने बताया कि अब उनके घर जाने के लिए रास्ता नही है।उनकी बात सुनकर डीएम ने उन्हें एक गमछा ओढ़ाया।उसी गमछे पर लिख कर दिया कि आपके साथ न्याय किया जाएगा।जल्द ही सम्बंधित अधिकारियों को भेजकर समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।उनकी इस आश्वासन के बाद वृद्ध के आंखों में उम्मीद जग गयी और आंखे नम हो गयी।इस मौके पर आश्रम के संत राजनदास महाराज ने डीएम को प्रसाद ब अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें | National : तेलंगाना बिहार महिला ऐसोसिएशन ने मनाई जन्माष्टमी महोत्सव


Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें