National : तेलंगाना बिहार महिला ऐसोसिएशन ने मनाई जन्माष्टमी महोत्सव
नया सवेरा नेटवर्क
तेलंगाना। तेलंगाना बिहार महिला ऐसोसिएशन और बिहार सहयोग समीती द्वारा हर साल कि भांति इस साल भी जन्म अष्टमी समारोह बहुत धुमधाम से दुर्गा माता मंदिर इंदिरा नेहरु नगर मल्काजगिरी में संपन्न हुई। इस मौके पर भारी मात्रा में बच्चे बच्ची ने एक महीने से कर अभ्यास आज स्टेज पर परफॉर्मेंस दिखाये कुछ लोग भागवत कि प्रदर्शन दिखाये तो कुछ लोग भोला भोला के नाम पर डांस करें रात बारह बजे भगवान श्रीकृष्ण की जन्म के पश्चात आरती एवं प्रसाद बितरन किया गया।
इस मौके पर महिला ऐसोसिएशन के सेन्ट्रल कमेटी माधवी यादव, रिना देवी, अध्यक्ष अनिता भगत, रविता भगत, गुड़िया यादव,रेनु यादव,दिब्या गुप्ता, एवं भारी मात्रा में महिलाओं ने भाग लिये तेलंगाना बिहार सहयोग समीती के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव ने भी अपनी पुरी के साथ जन्म अष्टमी में भाग लिये।
यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: गोरखपुर में मुख्यमंत्री ने किया यूपी के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का लोकार्पण