Jaunpur News: अवैध संबंध के चलते हुई थी संजू की हत्या, बिजली का ठेकेदार है आरोपी, विद्युतीकरण के दौरान महिला से जोड़ लिया कनेक्शन

हत्या की घटना का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। बदलापुर पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का अनावरण करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से आलाकत्ल बरामद किया गया है। एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने रविवार की दोपहर साढ़े 3 बजे पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि सुजानगंज थाना क्षेत्र के भीलमपुर गांव निवासी अच्छेलाल गोड़ ने बदलापुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी पत्नी सन्जू देवी की हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से पानी से भरे गढ्ढे में फेंक दिया गया। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया और पुलिस जांच में जुट गई।

सरोखनपुर अंडर पास से रात के एक बजे हुई गिरफ्तार

प्र.नि. बदलापुर टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि संजू हत्याकांड का का अभियुक्त ऊदपुर गेल्हवा नहर से सरोखनपुर अण्डरपास के पास सर्विस रोड पर मौजूद है और किसी का इन्तजार कर रहा है। सूचना पर अभियुक्त वेद प्रकाश सिंह उर्फ टिंकू सिंह पुत्र शिवप्रताप सिंह उर्फ नाटे सिंह निवासी कूंहीकला चन्दापुर थाना बदलापुर को शनिवार की देर रात लगभग एक बजे में सरोखनपुर अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया।

jaunpur-news-sanju-murdered-due-illicit-relationship

बिजली का ठेकेदार है आरोपी, विद्युतीकरण के दौरान महिला से जोड़ लिया कनेक्शन

पूछताछ में अभियुक्त वेद प्रकाश सिंह द्वारा बताया गया कि वह बिजली का ठेकेदार है, उसके द्वारा गांव भीलमपुर में बिजली के खम्भे व तार बिछाकर विद्युतीकरण का कार्य करीब दो वर्ष पूर्व किया था। विद्युतीकरण कार्य के दौरान उसका परिचय मृतका से हुआ क्योंकि उसी दौरान मृतका के पति अच्छेलाल सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। इसी का फायदा उठाकर अभियुक्त द्वारा मृतका से सम्बन्ध बना लिया गया। वक्त बेवक्त अभियुक्त द्वारा रुपयों पैसा नगद व उसके पति के यूपीआई पेमेन्ट के माध्यम से भेजता था लेकिन अब उसकी मांग बढ़ती जा रही थी वह मेरी पत्नी की तरह मेरे घर में रहना चाहती थी और न रखने पर मुझसे 5 लाख रुपये की नाजायज मांग कर रही थी, जिससे अभियुक्त काफी परेशान था। 28 अगस्त को सन्जू अपने पति की दवा लेने के लिए प्रयागराज गयी थी। उस दिन अभियुक्त की लगातार सन्जू से बात होती रही। वापस आते समय अभियुक्त ने सन्जू को बदलापुर बुला लिया। बदलापुर चौराहे पर महराजगंज रोड पर अभियक्त की संजू से मुलाकात हुई। 

मोटरसाइकिल से कूद गई थी संजू, कर रही थी हंगामा

अभियुक्त अपने साथी सोनू काका उर्फ निलेश चतुर्वेदी निवासी शाहपुर की मोटर साइकिल लेकर उसको घर छोड़ने जा रहा था लेकिन मृतका सन्जू जिद करके मोटर साइकिल से कूद गई। अभियुक्त द्वारा सड़क किनारे बने एक मकान के बरामदे में बैठकर समझाने बुझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन मृतका घर जाने के तैयार नहीं थी और उठकर खेतों की ओर भागने लगी। अभियुक्त के पकड़ने पर नाराज होकर गाली गलौज व हाथापाई पर उतारू हो गयी, तब गुस्से में अभियुक्त द्वारा उसके गर्दन पर दो घूसा मारा गया तथा जमीन पर पड़े ईंटे से उसके सिर पर मार दिया गया जिससे वह बेहोश हो गयी। उसको उठाकर अभियुक्त द्वारा पानी में फेक दिया गया और उसके ऊपर बैठ गया जब वह पानी में दब गयी तो अभियुक्त निलेश चतुर्वेदी की मोटरसायकिल से पगडण्डी के रास्ते भाग गया था। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में थाना बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला, का. इन्द्रराज विश्वकर्मा, का. अशोक यादव शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मोबाइल दुकान से मालिक ने निकाला तो बना डाला चोरी का प्लान, 6 अरेस्ट 

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें