Jaunpur News: मोबाइल दुकान से मालिक ने निकाला तो बना डाला चोरी का प्लान, 6 अरेस्ट
चोरी की 10 मोबाइल बरामद, थाना खुटहन पुलिस व स्वाट टीम को मिली सफलता
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। खुटहन पुलिस व स्वाट टीम ने चोरी की 10 मोबाइल संग 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि खुटहन थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव निवासी शिवम उपाध्याय ने खुटहन पुलिस को 22 अगस्त को तहरीर दी थी कि उनकी गोबरहा स्थित मोबाइल की दुकान से चोरों ने ताला तोड़कर 19 मोबाइल, दुकान के काउंटर में रखा नकदी पैसा गायब कर दिए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी।
सुइथाखुर्द पंचायत भवन के पास से हुई गिरफ्तारी
खुटहन थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय अपनी टीम के साथ खुटहन चौराहे पर पहुंचे, जहां पर पूर्व से मौजूद उ.नि. लल्लन प्रसाद मय हमराह मिले, पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं के बारे में चर्चा की जा रही थी कि स्वाट टीम प्रभारी उ.नि. अरविन्द कुमार सिंह भी मौके पर टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस टीम द्वारा आपस में चोरी की घटनाओं के अनावरण के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सुइथाखुर्द पंचायत भवन के पास कुछ चोर, चोरी की मोबाइल के बंटवारे के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर को साथ लेकर जैसे ही पंचायत भवन से 100 मीटर पहले पहुंचे, मुखबिर द्वारा पंचायत भवन के पास खड़े व्यक्तियों के तरफ इशारा करके वापस चला गया। पुलिस टीम द्वारा आगे बढ़ने पर पुलिस वालों को देखकर खड़े व्यक्ति भागना चाहे कि शंका होने पर एकबारगी घेरकर पकड़ लिया गया। एक बदमाश मौके से भागा जिसका पीछा का. विपिन जायसवाल ने किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया।
आरोपियों से चोरी के मोबाइल बरामद
पकड़े गये व्यक्तियों में सचिन सिंह, जिसके पास से चोरी का 2 मोबाइल फोन और 160 रुपये नगद व चोरी की घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर की बाइक और एक उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामदशुदा गाड़ी में लगे डिग्गी की तलाशी के दौरान डिग्गी से एक रेती, एक लोहे की हथौड़ी प्राप्त हुआ। आकाश कुमार यादव के पास से एक चोरी का मोबाइल फोन और 170 रुपया नकद, एक उसका मोबाइल बरामद हुआ। आयुष गौतम के पास से एक चोरी का मोबाइल फोन चोरी, 150 रुपया नकद, एक उसका मोबाइल बरामद हुआ। संदीप उर्फ सिम्पू के पास से 2 चोरी के मोबाइल फोन, 2500 रुपया तथा एक उसका मोबाइल फोन रेडमी व एक पल्सर यूपी बरामद हुआ। रुपनारायण सरोज उर्फ निक्कू के पास से दो चोरी का मोबाइल फोन, एक उसका मोबाइल, 50 रुपया बरामद हुआ। विकास उर्फ निक्कू के पास से दो चोरी के मोबाइल फोन और एक उसका मोबाइल बरामद हुआ।
पहले मोबाइल की दुकान पर काम करता था सचिन
अभियुक्त सचिन सिंह ने बताया कि कि मैं शिवम उपाध्याय की मोबाइल की दुकान गोबरहा में पहले काम करता था। दुकान मालिक शिवम उपाध्याय द्वारा मुझे काम से हटा दिया, जिसके पश्चात मैं, अपने साथी आकाश कुमार यादव, आयुष गौतम, विवेक गौतम से मिला तथा हम लोगों द्वारा दुकान में चोरी करने की योजना बनाई गई। 22 अगस्त की रात में चारों अभियुक्तों द्वारा मोबाइल फोन की दुकान में चोरी किये थे। विवेक तथा आयुष दुकान के अन्दर घुसे थे, आकाश दुकान के गेट पर था, सचिन बाहर खड़ा होकर आने जाने वाले लोगों पर निगरानी कर रहा था। दुकान में से काउन्टर से 2000 रुपये नगद मिले थे तथा 13 मोबाइल फोन चोरी किया गया था जिसमें 500-500 रुपया आपस में बांट लिये थे जिसमें से चोरी का दो मोबाइल सचिन के पास व चोरी के पैसे में से 160 रुपये बचा है। आकाश व विवेक ने संदीप, विकाश, रुपनरायण सरोज को पूर्व में मोबाइल बेचा था, जिसका 2500 रुपया बकाया था, बकाया पैसा व कुछ मोबाइल खरीदने के लिए संदीप, विकाश, रुपनरायण सरोज हम लोगो से आये थे, जिसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
चोरी की घटना में प्रयुक्त समान बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 चोरी के मोबाइल फोन, चोरी की मोबाइल के विक्रय से प्राप्त 3180 रुपया, घटना में प्रयुक्त एक लोहे की हथौड़ी, लोहे की रेती, एक छैनी व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल बरामद की है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष खुटहन चन्दन कुमार राय, स्वाट टीम प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, उप निरीक्षक खुटहन लल्लन प्रसाद, स्वाट टीम से हे.का. अवधेश सिंह, अमित राय, अखिलेश चौधरी, अभिमीत कुमार तिवारी, का. अजय कुमार और खुटहन थाने से का. सुरेन्द्र वर्मा, कुलदीप गोस्वामी, सोनू यादव, अजय यादव, विपिन जायसवाल, हे.का. अजय प्रसाद गौड़ शामिल रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एसपी संग डीएम ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |