Jaunpur News: डीएम ने जिला कारागार एवं विसर्जन घाट का किया निरीक्षण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के द्वारा श्री गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दृष्टिगत रविवार को सद्भावना पुल स्थित विसर्जन घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को निर्देशित किया कि विसर्जन घाट पर कुण्ड की सफाई, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, प्रकाश तथा सुरक्षा के साथ अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करें। पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की भी व्यवस्था की जाए।      इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य उपस्थित रहे। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों की सघन तलाशी ली गई, इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। अधिकारियों के द्वारा कारागार के अंदर सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों को दिए जाने वाले भोजन, नाश्ता और उनके स्वास्थ्य आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अवैध संबंध के चलते हुई थी संजू की हत्या, बिजली का ठेकेदार है आरोपी, विद्युतीकरण के दौरान महिला से जोड़ लिया कनेक्शन 


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें