Jaunpur News: हमें अपनी मिट्टी पर गर्व : अमित सिंह टाटा
नूरपुर बाजार से पृथ्वीपुर तक निकाली गई तिरंगा यात्रा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के रामपुर विकासखण्ड के ग्रामसभा नूरपुर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। समाजसेवी अमित सिंह टाटा के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा नूरपुर बाजार से पृथ्वीपुर तक गई। इसके बाद सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर अमित सिंह टाटा ने कहा कि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह हमारे देश के वीर जवानों और शहीदों के बलिदान की देन है। शहीदों ने हमारे भविष्य को संवारने के लिए अपनी आहूति दे दी है।
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम ऐसे देश में जन्म लिए हैं जहां पर महाराणा प्रताप जैसे वीर योद्धा ने जन्म लिया, हमें गर्व है अपनी मिट्टी पर जहां शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया है। तिरंगा यात्रा में शहीदों को शत शत नमन किया गया है। इस दौरान भारत माता के जय घोष से पूरा वातावरण देशभक्तिमय हो गया। इस मौके पर नीरज गुप्ता, अखिल प्रताप सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, स्वतंत्र सिंह सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में भव्य रैली का आयोजन