Jaunpur News: शिक्षक के लिए सम्मान से बड़ा कोई उपहार नहीं : सतीश पाठक
शिक्षक सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विगत दिनों पारस्परिक स्थानांतरण के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय तारा मुफ्तीगंज के सहायक अध्यापक संदीप कुमार का स्थानांतरण मड़ियाहूं विकासखंड में हो गया। विद्यालय परिवार द्वारा उनके विदाई, सम्मान में एवं उनके स्थान पर विद्यालय परिवार के नए सदस्य आशीष कुमार तथा सुरैला न्याय पंचायत मुफ्तीगंज में पारस्परिक स्थानांतरण/सरप्लस के तहत आये सभी शिक्षकों के स्वागत में कम्पोजिट विद्यालय तारा के प्रांगण में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम हुआ। प्रधानाध्यापक राजेश की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री/ब्लाक अध्यक्ष मुफ्तीगंज सतीश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि ग्रामप्रधान उमरी जयप्रकाश सिंह ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन के साथ किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने कहा कि संदीप एक कर्मठी व समर्पित शिक्षक हैं, आप जहाँ भी रहेंगे अपने उत्कृष्ट सेवा से विद्यालय एवं बेसिक परिवार का नाम रौशन करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मंत्री सतीश पाठक ने न्याय पंचायत में आये सभी नवीन शिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि एक शिक्षक के लिए सम्मान से बड़ा कोई उपहार नहीं होता है। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से कम्पोजिट तारा विद्यालय परिवार हम सभी के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है जिसको आत्मसात करने की आवश्यकता है।
जिला संगठन मंत्री राम सिंह राव ने 'शिक्षक सम्मान कार्यक्रम' की प्रशंसा करते हुए विद्यालय परिवार को धन्यवाद आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इन अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष/ कवि 'संजय सागर' ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को खुशनुमा कर दिया। संचालन विद्यालय के वरिष्ठ सहायक दशरथ राम ने किया। इस अवसर पर सचिन्द्र नाथ यादव, अनिल पांडेय, अवनीश सिंह, अमित शर्मा, संतोष यादव, प्रियंका सिंह, मधु रानी, रीता देवी, शीला देवी, अमरदेव, अनिल यादव, चंद्रेश यादव, संजय यादव, अरविंद सरोज, मनीष सिंह, रणजीत यादव, प्रदीप कुमार, विष्णु सरोज, मनोज कुमार सरोज सहित सुरैला न्यायपंचायत के सम्मानित शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे।