Jaunpur News: शिक्षक के लिए सम्मान से बड़ा कोई उपहार नहीं : सतीश पाठक

शिक्षक सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। विगत दिनों पारस्परिक स्थानांतरण के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय तारा मुफ्तीगंज के सहायक अध्यापक संदीप कुमार का स्थानांतरण मड़ियाहूं विकासखंड में हो गया। विद्यालय परिवार द्वारा उनके विदाई, सम्मान में एवं उनके स्थान पर विद्यालय परिवार के नए सदस्य आशीष कुमार तथा सुरैला न्याय पंचायत मुफ्तीगंज में पारस्परिक स्थानांतरण/सरप्लस के तहत आये सभी शिक्षकों के स्वागत में कम्पोजिट विद्यालय तारा के प्रांगण में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम हुआ। प्रधानाध्यापक राजेश की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री/ब्लाक अध्यक्ष मुफ्तीगंज सतीश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि ग्रामप्रधान उमरी जयप्रकाश सिंह ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन के साथ किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने कहा कि संदीप एक कर्मठी व समर्पित शिक्षक हैं, आप जहाँ भी रहेंगे अपने उत्कृष्ट सेवा से विद्यालय एवं बेसिक परिवार का नाम रौशन करेंगे।

Jaunpur News There is no greater gift for a teacher than respect Satish Pathak

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मंत्री सतीश पाठक ने न्याय पंचायत में आये सभी नवीन शिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि एक शिक्षक के लिए सम्मान से बड़ा कोई उपहार नहीं होता है। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से कम्पोजिट तारा विद्यालय परिवार हम सभी के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है जिसको आत्मसात करने की आवश्यकता है।

जिला संगठन मंत्री राम सिंह राव ने 'शिक्षक सम्मान कार्यक्रम' की प्रशंसा करते हुए विद्यालय परिवार को धन्यवाद आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इन अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष/ कवि 'संजय सागर' ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को खुशनुमा कर दिया। संचालन विद्यालय के वरिष्ठ सहायक दशरथ राम ने किया। इस अवसर पर सचिन्द्र नाथ यादव, अनिल पांडेय, अवनीश सिंह, अमित शर्मा, संतोष यादव, प्रियंका सिंह, मधु रानी, रीता देवी, शीला देवी, अमरदेव, अनिल यादव, चंद्रेश यादव, संजय यादव, अरविंद सरोज, मनीष सिंह, रणजीत यादव, प्रदीप कुमार, विष्णु सरोज, मनोज कुमार सरोज सहित सुरैला न्यायपंचायत के सम्मानित शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें