Jaunpur News: बदमाशों की पिटाई से घायल होमगार्ड की मौत

अफ्फान हाशमी @ नया सवेरा 

मड़ियाहूं, जौनपुर। मंगलवार को सुबह 9 बजे कोतवाली क्षेत्र के परऊपुर गांव के पास नहर की पटरी पर गंभीर रूप से घायल अचेतावस्था में मिले होमगार्ड की वाराणसी ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान गुरुवार शाम को मौत हो गई। बताते हैं कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के पसियाही खुर्द गांव निवासी सुरेश पटेल 45 वर्ष जो सुरेरी थाने में होमगार्ड के पद पर कार्यरत थे। 

Jaunpur News Homeguard injured by miscreants dies

सोमवार शाम को वह घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले लेकिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। मंगलवार को सुबह 9 बजे के लगभग परऊपुर गांव के पास नहर की पटरी के किनारे गंभीर रूप से घायल अचेतावस्था में ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची मड़ियाहूं पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं इलाज के लिए भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बाद में वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिक्षक के लिए सम्मान से बड़ा कोई उपहार नहीं : सतीश पाठक

 जहां उपचार के दौरान गुरुवार शाम को मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कोतवाली क्षेत्र के मंझनपुर गांव निवासी सुंदरम यादव व देवापार बनपुरवा गांव निवासी नीरज उर्फ गोलू यादव को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा जा चुका है।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें