Jaunpur News: मछलीशहर पड़ाव की घटना पर प्रशासन का बड़ा एक्शन
कार्य संचालन में गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर क्षेत्रीय सफाई नायक और मेठ निलम्बित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के ईओ ने शुक्रवार की दोपहर पौने 1 बजे बताया कि मछलीशहर पड़ाव कांड में कार्य में घोर लापरवाही के चलते दो कर्मचारियों को स्पष्टीकरण जारी किया गया था। स्पष्टीकरण के बाद कर्मचारियों ने जो जवाब दिया वह संतोषजनक नहीं पाया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ईओ ने घटना के संदर्भ में प्राप्त तथ्यों के आधार पर यह पाया कि कार्य संचालन में गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई।
जिस पर नगर पालिका परिषद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मेठ संतोष शुक्ला एवं क्षेत्रीय सफाई नायक अरविंद सिंह को निलंबित कर दिया है। ईओ ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं कार्य की उपेक्षा को दृष्टिगत रखते हुए की गई है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्रमोद, सफाई नायक को उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्षेत्र के साथ-साथ मंडी अहमद खान वार्ड का दायित्व भी सौंपा गया है।