Jaunpur News: जौनपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं : डॉ. सत्य प्रकाश सिंह

Jaunpur News There is no dearth of talent in Jaunpur Dr. Satya Prakash Singh

जनपदस्तरीय कला उत्सव का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज के मारकंडेय सिंह सभा कक्ष में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह  साथ में जिला समन्वयक राजन सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य दिनेश सिंह, विनोद कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं मां सरस्वती को माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि अत्यंत सौभाग्य की बात है की जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (माध्यमिक) जौनपुर के द्वारा आयोजित जिलास्तरीय कला उत्सव टीडी इंटर कॉलेज में हो रहा है। जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बशर्ते उसको सही मंच की मिलने की देरी है। टीडी इंटर कॉलेज में बच्चों को मंच मिल रहा है यह हम सबके लिए गर्व की बात है।


प्रतिभाग करने वालों में प्रमुख विद्यालय टीडी इंटर कॉलेज, बीआरपी इंटर कॉलेज, राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज रामदयालगंज, सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली, जीजीआईसी केराकत एवं जीजीआईसी जफराबाद प्रमुख रूप से रहा। संपूर्ण परिणाम में टीडी इंटर कॉलेज का दबदबा एक बार पुनः कायम रहा। संगीत गायन एकल, संगीत गायन समूह, नृत्य एकल एवं नृत्य समूह, नाटक एवं पारंपरिक कहानी वाचन, दृश्य कला  त्रिआयामी में टीडी इंटर कॉलेज प्रथम रहा। संगीत वादन एकल में राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज प्रथम रहा, नृत्य एकल एवं नृत्य समूह में राजा श्री कृष्ण दत्त इं. का. द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान जीजीआईसी जफराबाद का रहा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रिक्शा चालक शिवा गौतम के परिवार से मिले अफसर

निर्णायक मंडल की भूमिका में टीडी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर एनडी पाठक एवं जीजीआईसी जौनपुर की शिक्षिका आदर्श वर्मा रही। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला समन्वयक समग्र शिक्षा राजन सिंह ने प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह ने समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पिंकी यादव, रंजना चौरसिया, डॉ. प्रीती उपाध्याय, डॉ. मंजू सिंह, श्वेता सिंह, गीता मिश्रा, राजेश पाल, सुभाष चंद्र, अपर्णा मिश्रा, राजीव कुमार सिंह, अभिषेक सिंह की प्रमुख भूमिका रही। संचालन डॉ. सुनील कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर टीडी इंटर कॉलेज एवं प्रतिभागी विद्यालय के शिक्षक गण भी उपस्थित थे।



JAUNPUR FITNESS GYM Grand Opening 🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 & 𝐈𝐧𝐝𝐞𝐩𝐞𝐧𝐝𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐃𝐚𝐲 𝐎𝐟𝐟𝐞𝐫 1 Monthly Fees :- 2000 ₹1,600 3 Monthly Fees :- 5000 ₹3,900 6 Monthly Fees :- 10,000 ₹7,200 12 Monthly Fees:- 18,000 ₹12,000 Zumba & Dance Class Fees:- 1,500 Offer Fees ₹1,200  📍UTSAV MOTEL WAJIDPUR TIRAHA JAUNPUR ☎️*+91-9119844009, 9580485070*
विज्ञापन

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें