Jaunpur News: अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहा नपा
मुंगराबादशाहपुर में एक करोड़ की लागत से बने स्वामी विवेकानन्द सभागार का लोकार्पण
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने रविवार को नगर पालिका परिषद प्रांगण में लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से बने स्वामी विवेकानन्द सभागार का वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजन के बीच लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुंगरा बादशाहपुर जिले के विकसित नगर पालिका परिषद होने का गौरव प्राप्त करने की तरफ अग्रसर है। कुम्भ मेला हो या विकास की बात हो मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका परिषद अपनी जिम्मेदारियो का हर समय बखूबी निर्वहन करता चला रहा है ।
उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि और अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी की जोड़ी द्वारा आपस में सामन्जस्य बैठाकर नगर का चतुर्दिक विकास कराया जा रहा है। पालिका द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानन्द सभागार जनपद के श्रेष्ठ सभागारों में शुमार होगा। उन्होंने कहा कि इस सभागार का नाम पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत विश्व स्तर के सन्त स्वामी विवेकानन्द के नाम पर रखा गया है निश्चित ही यह सभागार यहां के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत होगा। सांसद सीमा द्विवेदी ने भी नगर का चतुर्दिक विकास करने के लिए पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि की सराहना किया। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय कुमार अम्बष्ट ने कहा कि पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर के विकास में किया जा रहा योगदान अविस्मरणीय रहेगा ।
यह भी पढ़ें | सभी जीव प्रेमियों और प्रदेश वासियों को 'विश्व शेर दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-पुष्पेन्द्र सिंह
समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह एवं जिला महामन्त्री सुशील मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। संचालन आनन्द तिवारी ने किया । अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया । इस अवसर पर नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशाषी अधिकारी पवन कुमार , क्षेत्राधिकारी गिरेन्द्र कुमार सिंह , कर अधीक्षक अवधेश प्रसाद , राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला , अवर अभियन्ता प्रशान्त राय समेत नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारी सभासद एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news