सभी जीव प्रेमियों और प्रदेश वासियों को 'विश्व शेर दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-पुष्पेन्द्र सिंह

#RoarForLions

सभी वन्य जीव प्रेमियों को “विश्व शेर दिवस” की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

साहस एवं शक्ति के प्रतीक शेर हमारी खाद्य शृंखला के शीर्ष जीव हैं, जिनका अस्तित्व पारिस्थितिकी के संतुलन से जुड़ा है। वैश्विक स्तर पर शेरों की घटती आबादी आज सभी के लिए चिंता का विषय है। प्रोजेक्ट लॉयन के माध्यम से भारत की एशियाई शेरों के संरक्षण के प्रति कटिबद्धता सम्पूर्ण विश्व को दिशा देने वाली है।जीवों का संरक्षण और संवर्धन हमारा दायित्व है!

शेर केवल जंगल का राजा नहीं, बल्कि हमारी जैव विविधता की धरोहर हैं।

साहस एवं शक्ति के प्रतीक शेर व अन्य वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जन-जागरूकता का संकल्प लें।आइए,इन्हें बचाने के लिए मिलकर प्रयास करें।इस पुण्य प्रयास हेतु हम सभी संकल्पित हों।

🔥पुष्पेन्द्र सिंह🔥

(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)

#WorldLionDay



नया सबेरा का चैनल JOIN करें