Jaunpur News: ज्वैलरी व्यवसायी ने लगाया छिनैती का आरोप
पीड़ित का आरोप - पुलिस ने कहा मामला संदिग्ध
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के करीमपुर बिंद में सोमवार दोपहर खलिहान के पास रास्ते पर एक ज्वैलरी व्यवसायी ने अपाचे सवार बदमाशों पर छिनैती का आरोप लगाया है। पीड़ित के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। बताते हैं कि अढ़नपुर निवासी प्रेमचंद गिरी ने बताया कि वह सोने-चांदी के साथ ही फैंसी जेवर, फेरी लगाकर बेचता है। सोमवार को वह करीमपुर बिंद गांव से किसी ग्राहक के यहां से बाइक से लौट रहा था। रास्ते में खलिहान के पास चौबाहां निवासी एक व्यक्ति के साथ कुछ अन्य लोग रास्ते में दिखाई दिए जिसके बाद वह रुक गया। उसके रुकते ही उन लोगों ने उसे ललकारा तो वह अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद उक्त लोग उसका बैग उठा ले गए जिसमें हजारों रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवर सहित अन्य कीमती सामान था। इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।