Jaunpur News: त्योहार को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का अभियान जारी

हड़कम्प: 14 पदार्थों का नमूना लेकर भेजा गया प्रयोगशाला

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के अनुपालन के क्रम में रक्षाबन्धन को दृष्टिगत रखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों के भण्डारण/विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा किये जा रहे प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। के नेतृत्व में खाद्य सचल दल में सम्मिलित खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण देवेश जी, विनोद यादव, मयंक शंकर दूबे, कमला रावत एवं अन्जू यादव ने जनपद के विभिन्न बाजारों में कार्यवाही करते हुए कुल 14 खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया।
खाद्य सचल दल द्वारा गुरूवार को प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत धनियामऊ बाजार स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ पेड़ा का 1 नमूना एवं छेना मिठाई का 1 नमूना, पिलकिछा बाजार से खाद्य पदार्थ पेड़ा का 2 नमूना एवं शिवगुलामगंज बाजार से खाद्य पदार्थ खोया का 1 नमूना, बेसन लड्डू का 1 नमूना, पेड़ा का 1 नमूना एवं बर्फी का 1 नमूना, गभिरन बाजार से खाद्य पदार्थ छेना मिठाई का 1 नमूूना संग्रहित किया गया। इस प्रकार सूचना प्राप्त होने तक जनपद के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 9 नमूना जनहित में जांच हेतु संग्रहित किये गये।

बताया गया कि बीते 4 अगस्त से गुरूवार तक अनवरत चलाये जा रहे उक्त अभियान के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न बाजारों में स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों के सघन निरीक्षण करते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थों के 33 नमूना जनहित में जांच हेतु संग्रहित किये गये।

9thAnniversary: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं




नया सबेरा का चैनल JOIN करें