Jaunpur News: कार्यकारी अध्यक्ष नीरज सिंह का हुआ स्वागत

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षा के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ जौनपुर इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर मंगलवार को तैनाती स्थल जमुनिया में कालेज परिवार द्वारा नीरज सिंह का स्वागत अभिनन्दन किया गया। लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामना व्यक्त किया। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षा के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ जौनपुर इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश सिंह के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को जमुनिया स्थित गजराज सिंह इण्टर कालेज में वरिष्ठ लिपिक नीरज सिंह को संघ का का सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। उक्त पद पर चयन की प्रक्रिया जिला मुख्यालय पर तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज में एक बैठक कर पूरी हुई। जिसे लेकर मंगलवार को कालेज परिवार में उत्साह का माहौल देखा गया। प्रधानाचार्य अतुल कुमार सिंह की अगुवाई में नीरज सिंह का माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।श्री सिंह ने भी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शिक्षणेत्तर कर्मचारी के हितों में कार्य करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान नरेंद्र बहादुर सिंह, रामकृष्ण यादव, केशनाथ तिवारी,विनय कुमार सिंह, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें