Jaunpur News: आजमगढ़ मंडल ने जीता वीर अब्दुल हमीद कप

फाइनल में कमर कलेक्शन वाराणसी को 6 अंकों से दी मात

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बारांकला मैदान पर खेले गए मोहम्मद नकी खां वीर अब्दुल हमीद कप कबड्डी टूर्नामेंट का खिताब इस बार आजमगढ़ मंडल ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ मंडल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कमर कलेक्शन वाराणसी को 28–22 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट में हरियाणा, मऊ, जेडी अकादमी मेरठ, कमर कलेक्शन वाराणसी, मिर्जापुर, एपीएस वाराणसी, सिंगरा वाराणसी, लखनऊ, जौनपुर और आजमगढ़ मंडल की टीमें मैदान में उतरीं। सभी टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों को हाई-वोल्टेज मुकाबले देखने को मिले।टूर्नामेंट का शुभारंभ दुबई अल-अमीरात के उद्योगपति सलमान इश्तियाक ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कबड्डी एक ऐसा खेल है जो शरीर को मजबूत करने के साथ टीम स्पिरिट और अनुशासन भी सिखाता है। ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। पहले सेमीफाइनल में वाराणसी ने हरियाणा को 17–12 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में आजमगढ़ मंडल ने जेडी अकादमी मेरठ को कांटे के मुकाबले में 16–15 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। फाइनल में दोनों टीमों ने शुरुआती मिनटों में जबर्दस्त टक्कर दी। आजमगढ़ मंडल ने हर हमले को अंक में बदला और आख़िरकार 28–22 से बाज़ी मार ली। कप्तान मोहम्मद आतिफ (आजमगढ़) और अंकित यादव (वाराणसी) को ट्रॉफियां प्रदान की गईं। विजेता आजमगढ़ मंडल की टीम को 30 हजार रुपये और उपविजेता कमर कलेक्शन वाराणसी को 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें