Jaunpur News: हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा रैली का आयोजन प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में हुआ। एनएसएस, एनसीसी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा प्राध्यापिकाएं देश प्रेम की भावना से जुड़कर रैली में प्रतिभाग़ किए। यह विशाल रैली महाविद्यालय से शुरू होकर संस्थापक कुटीर संस्थान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं अभयजीत दुबे के प्रतिमा तक हुआ। प्राचार्य ने बताया कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान का मूल उद्देश्य है कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य का विकास करना। ले. प्रो. चित्रसेन गुप्त, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एनपी मिश्र, डॉ. श्रीनिवास तिवारी, विद्या निवास मिश्र, डॉ. विनय कुमार पाठक, आइक्यूएसी प्रभारी वाचस्पति त्रिपाठी समेत आदि लोग मौजूद रहे।

पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें