Jaunpur News: डीएम ने किसान खुशीराम मिश्रा का किया सम्मान
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। गौसेवा की अनूठी मिसाल पेश करते हुए अप्रैल से जून माह के बीच जनपद के अलग-अलग हिस्सों से किसानों ने मिलकर लगभग 19 हजार कुन्टल भूसा निराश्रित गौवंशों की सेवा के लिए दान किया। इसी कड़ी में टिकुरिया अरसिया निवासी किसान खुशीराम मिश्रा ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए डेढ़ बीघा हरा चारा (चरी) श्रीधाम वृहद गौशाला गैरवाह को समर्पित किया। गौवंशों के प्रति इस सेवाभाव को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में किसान खुशीराम मिश्रा को सम्मानित किया। डीएम ने स्वयं हस्ताक्षरित अंगवस्त्र भेंट कर उनकी सराहना की। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे आगे भी गौवंशों की सेवा के लिए चारा एवं भूसा दान करें, ताकि निराश्रित गोवंशों को पर्याप्त आहार मिलता रहे। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता बेचन सिंह, ग्राम प्रधान गैरवाह विजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | ट्रंप का टैरिफ वाऱ:- रूस-चीन- भारत(आऱसीआई) त्रिकोण का नई वैश्विक शक्ति संरचना की ओर कदम बढ़ा-वैश्विक पश्चिमी समूह सख़्ते में?
![]() |
विज्ञापन |