Jaunpur News: चार लाख की सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र किया प्रदान
जौनपुर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव के द्वारा विधानसभा क्षेत्र सदर जौनपुर नगर के मोहल्ला नखास निवासी जोहैब अहमद जिनकी विगत दिनों गोमती नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी के शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनायें प्रकट की गई एवं परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत रु. 4,00,000/- (चार लाख) की सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम ने गौशाला में व्यवस्थाओं जायजा
ग्राम बहाउद्दीनपुर निवासी संतोष यादव की विगत दिनों दैवीय आपदा से मृत्यु हो गयी थी।शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनायें प्रकट किया गया एवं परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत रु. 4,00,000/- (चार लाख) की सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया। नगर के मोहल्ला नखास निवासी जोहैब अहमद जिनकी विगत दिनों गोमती नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी के शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनायें प्रकट किया गया एवं परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत रु. 4,00,000/- (चार लाख) की सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर संतवीर सिंह,अजय सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।


