Jaunpur News: डीएम ने गौशाला में व्यवस्थाओं जायजा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर तहसील बदलापुर के शाहपुर स्थित गौशाला में व्यवस्थाओं के जायजा लिया गया तथा गो-पूजन किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा विशेष पूजाअर्चना कर गो-आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। 

उन्होंने गोवंशो को केला और गुड़ भी खिलाया। इस दौरान उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे स्वयं भी गो आश्रयस्थल में जाकर व्यवस्थाए सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी अनिवार्य रूप से गो आश्रय स्थल में गोवंशों की नियमित चिकित्सकीय जांच भी करेंगे।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह सहित केयर टेकर व अन्य उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सीओ सिटी ने किया पुलिस बूथ का उद्घाटन

पूर्व गृहराज्यमंत्री महाराष्ट्र, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जौनपुर कृपाशंकर सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें