National : अंबरनाथ का प्राचीन शिवमंदिर बना आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र
सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग महायज्ञ में जन्माष्टमी उत्सव, भक्तिरस में डूबे श्रद्धालु
नया सवेरा नेटवर्क
अंबरनाथ। धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से समृद्ध अंबरनाथ का प्राचीन शिवमंदिर इन दिनों भव्य सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग महाभिषेक महायज्ञ का केंद्र बना हुआ है। दूर-दूर से आ रहे भक्तजन शिवमहिमा का दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं।
जन्माष्टमी उत्सव में गूंजे भक्ति-रस के स्वर
उद्योगपति डॉ संजय गुप्ता द्वारा आयोजित इस महायज्ञ के बीच आज जन्माष्टमी पर्व का आयोजन अद्वितीय रहा। जगतगुरु ब्रिजेशानंद महाराज के नेतृत्व में चल रहे इस महायज्ञ से पूरा परिसर भक्ति और आनंदमय वातावरण में डूब गया। सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय बोराडे के संरक्षण में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में महाराज ने पारंपरिक सोहर गीत गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रेम का असली स्वरूप : त्याग और निस्वार्थता
अपने प्रवचन में जगतगुरु ने भक्तों को प्रेम की गहराई समझाते हुए कहा कि – “प्रेम वासना नहीं होता, सच्चे प्रेम का आधार त्याग होता है।”
उन्होंने कृष्ण–राधा के मधुर संबंध, माता यशोदा–कृष्ण का वात्सल्य और भक्त–भगवान के पवित्र प्रेम की व्याख्या कर भक्तों को भावविभोर कर दिया।
गुरु–शिष्य संबंध का उल्लेख करते हुए महाराज ने कहा कि समर्पण और श्रद्धा से जीवन का उद्धार संभव है।
दिव्य आयोजन से धर्म की प्रेरणा
आयोजक डॉ. संजय गुप्ता ने भक्तों के लिए अनुशासित और भव्य व्यवस्था की है। उनका उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि समाज को धर्म, सेवा और त्याग की राह पर प्रेरित करना है। इस अवसर पर भारत संवाद के सम्पादक अरविंद शर्मा, नवभारत के ठाणे प्रभारी राकेश पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार एच. पी. तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान लगातार महाभंडारा चलता रहा। दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद का आनंद लिया और आयोजन की प्रशंसा की।
भक्ति, सेवा और त्याग की अद्भुत संगति
अंबरनाथ के इस प्राचीन मंदिर में चल रहा महायज्ञ और जन्माष्टमी का आयोजन भक्तों को केवल धार्मिक अनुभव ही नहीं, बल्कि जीवन के आदर्श मूल्यों से भी जोड़ रहा है।श्रद्धा और समर्पण से भरा यह उत्सव सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हवन-यज्ञ के साथ शुभारंभ हुआ योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर