Jaunpur News: आजादी का अमृत महोत्सव: हर घर तिरंगा कार्यक्रम में दिखा जोश

jaunpur-news-amrit-mahotsav-independence-enthusiasm-shown-every-home-tricolor-program

देशभक्ति की भावना से सराबोर दिखा खेतासराय

श्याम चंद्र यादव @ नया सवेरा 

खेतासराय, जौनपुर। नगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह की अगुवाई में नगर के खुटहन रोड से प्रारंभ होकर निकली तिरंगा यात्रा पुराने बाजार, कन्या विद्यालय, मुख्य मार्ग होते हुए जौनपुर मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचकर समाप्त हुई।

मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा, "आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम देशभक्ति की भावना को जगाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। हमें अपने देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को याद करना चाहिए और उनके बलिदान को सम्मान देना चाहिए। हमें अपने घरों और दुकानों पर तिरंगा फहराकर देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित करना चाहिए।"

कार्यक्रम में सुनील यादव ब्लॉक प्रमुख, मंडल अध्यक्ष उपेंद्र नाथ मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, संजय विश्वकर्मा, समाजसेवी सुरेंद्र पांडेय, मनीष गुप्ता, शांति भूषण मिश्रा, जगदंबा प्रसाद पांडेय, रूपेश गुप्ता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र यादव समेत अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें