Jaunpur News: 'शायरी में शहर जौनपुर' का हुआ विमोचन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। बज़्मे अदब जौनपुर के बैनर तले मोहम्मद इरफान जौनपुर द्वारा संकलित 'शायरी में शहर जौनपुर' किताब का विमोचन शहर के शाहगंज पड़ाव पर स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक प्रो. अब्दुल हक इमेरिट्स उर्दू विभाग देहली यूनिवर्सिटी रहे। विमोचन आफ‌ताब अहमद आफाकी अध्यक्ष उर्दू विभाग बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ने किया। अध्यक्षता जेड.के. फैज़ान वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट रहीं तो मुख्य अतिथि डा. सिराज अहमद कादरी एडिटर दबिस्ताने नात थे। विशिष्ट अतिथि डा. रेहान अख्तर कासमी धर्मशास्त्र संकाय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय थे। कन्वीनियर डा. अख़्तर सईद मसीहा जौनपुरी रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष अबुजर अंसारी, संरक्षक दल में असलम सुहेल, तुफैल अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे। संचालन जहीर हसन जहीर ने किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 31 अगस्त को होगा यादव महासभा का मेधावी छात्र सम्मान समारोह


अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ सेरक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें