Jaunpur News: तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मैजिक चालक का पैर टूटा, रेफर
विनय सिंह @ नया सवेरा
चंदवक, जौनपुर। खुज्झी मोड़ के केराकत मार्ग पर शुक्रवार दोपहर मैजिक खड़ी कर सामान उतार रहे चालक को तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसका पैर टूट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस कार को कब्जे में ले लिया। घायल को स्वजन जिले के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। बताते हैं कि जफराबाद थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय प्रकाश यादव अपनी मैजिक खड़ी कर सामान खुज्झी मोड़ पर उतार रहा था। इसी दौरान केराकत की तरफ से तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार आई और उसको टक्कर मार दी, उसका दोनों पैर टूट गया। स्विफ्ट डिजायर कार चालक सपा नेता भगवती प्रसाद सरोज निवासी सोहनी, कोतवाली केराकत को भी चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार कब्जे में ले लिया। घायल को इलाज के लिए जिले के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गड्ढे में मिला महिला का शव, मामला संदिग्ध