भारतीय कला संस्कृति को वैश्विक पटल पर नई ख्याति प्रदान करने वाले हमारे परिश्रमी बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को 'राष्ट्रीय हथकरघा दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-पुष्पेन्द्र सिंह

“हथकरघा उद्योग हमारी संस्कृति और विरासत की पहचान है।“ 

#VocalForLocal


भारतीय कला संस्कृति को वैश्विक पटल पर नई ख्याति प्रदान कर स्वदेशी से समृद्धि की संकल्पना को साकार करने वाले, देश के हर कोने में हमारी संस्कृति और विरासत को धागों के माध्यम से सहेजने वाले हथकरघा उद्योग से जुड़े सभी बुनकरों, हस्तशिल्पियों एवं व्यवसायियों को #राष्ट्रीय_हथकरघा_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 

अपनी कला और कौशल से 'नए भारत' की विकास यात्रा को गति प्रदान करने वाले कर्मशील बुनकरों, हस्तशिल्पियों एवं के साथ मिलकर आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर #VocalForLocal के मंत्र को आत्मसात कर अपनी इस पहचान को Global बनाएं।

आइए, #Vocal_For_Local के मंत्र को आत्मसात करते हुए #आत्मनिर्भर_भारत_आत्मनिर्भर_उत्तरप्रदेश के निर्माण हेतु एकजुट हों और अपने स्वदेशी उद्यमों, शिल्प परंपराओं व कला को संवर्धित करने का संकल्प लें।

आज इस अवसर पर भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने की दिशा में हथकरघा उत्पादों को अपने जीवन का हिस्‍सा बनाकर बढ़ावा देने का संकल्प करें।

🪷पुष्पेन्द्र सिंह🪷

(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)

#NationalHandloomDay



नया सबेरा का चैनल JOIN करें